छत्तीसगढ़ राज्य परिवहन कर्मचारी महासंघ ने हाई कोर्ट में लंबित प्रकरण संबंध रखी बैठक ।
छत्तीसगढ़ राज्य परिवहन कर्मचारी महासंघ ने हाई कोर्ट में लंबित प्रकरण संबंध रखी बैठक । सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी । रायपुर -पूर्ववर्ती राज्य सड़क परिवहन निगम (cidc) के सेवा निवृत एवं प्रतिनियुक्ती में कार्यरत कर्मचारीयों की बैठक 22/12/2024 को शाम 4 बजे नगर निगम रायपुर के सामने गार्डन में रखी गई है ।जिसमें माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में पूर्व में लंबित हाई कोर्ट में पांचवे एवं छठवें वेतनमान के संदंर्भ में अंतिम सुनवाई दिसंबर एवं जनवरी के प्रथम सप्ताह में होनी है,उक्त संबंध में समस्त कर्मचारीयों से चर्चा कर उनके सुझाव लिया जाना है । आयोजित बैठक में सभी कर्मचारी यों को अधिकतम संख्या में उपस्थित रहने की अपील की गई है । महामंत्री -इकबाल अहमद, पूर्ववर्ती राज्य सड़क परिवहन निगम, (CIDC)रायपुर ।