सिनियर नेशनल कुराश चैम्पियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ कुराश टीम घोषित

0

CNI NEWS के लिए मोहम्मद अज़हर हनफ़ी की रिपोर्ट 

रायपुर/छत्तीसगढ़:- सचिव आदित्य सिंह ने छत्तीसगढ़ कुश्ती टीम की घोषणा की है। यह टीम 23-26 दिसंबर को पंजाब के लुधियाना में आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेगी। इस टीम में रायपुर जिले की झरना निषाद, उषा यादव, रवि जांगरे, राहुल यादव और कोरबा जिले के मधुकर जातवार शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष बैसनाथ गुप्ता, सचिव आदित्य सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष यादव, उपाध्यक्ष निलेश यादव, मुख्य कोच जगदीश चौधरी, तकनीकी अध्यक्ष वर्षा मिरी, संयुक्त सचिव पूनम अहीर और सदस्यों ओम मिश्रा, जी.अजीत, सूकलाल यादव, गौतम मिरी, गोपी देवांगन, सरस्वती यादव, और रमा टंडन ने टीम के सदस्यों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

छत्तीसगढ़ टीम को इस चैंपियनशिप में प्रदर्शन की काफी उम्मीद है और प्रत्येक खिलाड़ी अपने मेहनत और समर्पण के साथ प्रतियोगिता में भाग लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed