छत्तीसगढ़ अग्रवाल संगठन की अनुकरणीय पहल ,श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा योजना का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ अग्रवाल संगठन की अनुकरणीय पहल ,श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा योजना का शुभारंभ । सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी। रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन द्वारा श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा योजना का शुभारंभ श्रीहनुमान मार्केट रामसागर पारा में हुआ ।समाज के जरूरतमंद परिवारों को 50% कीमत पर घरेलू उपयोग की सामग्री (किराना या राशन) उपलब्ध करवाया जाएगा ।डां.अशोक अग्रवाल ने समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए रोटी कपड़ा मकान की जरूरतों को पूरा करने के लिए उपस्थित लोगों के द्वारा प्रयास करने की पहल की सराहना की उन्होंने बताया की अब तक समाज के द्वारा इस योजना के लिए 15 लाख रुपए एकत्र किया जा चुका है। श्री अग्रसेन सांझा चूल्हा योजना का विमोचन अध्यक्ष श्री विजय अग्रवाल ने किया उन्होंने इस योजना की सराहना की और कहा यह एक अच्छी पहल है ।उपस्थित अग्र बंधुओं ने समाज कल्याण हेतू अपने सुझाव रखे ।इस विमोचन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य उपस्थित रहे।
