लोहारीडीह मे हत्या के दोषी पुलिस अधिकारीयो पर 302 मुकदमा दर्ज हो :- छन्नी साहू
छुरिया से राजू मंडावी की रिपोर्ट।
छुरिया :- छत्तीसगढ़ मे भाजपा सरकार बनते ही जीस तरह से पुलिस काअमानवीय कृत्य असली चेहरा सामने आया वह किसी हत्यारों से कम नहीं है, उक्त बयान खुज्जी विधानसभा की पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी साहू का हाल ही का घटना गृहमंत्री के जिला मे ग्राम लोहारीडीह मे साहू समाज के परिवारों के एक पूरूष को पुलिस हिरासत में बेरहमी से मारना, उसकी मृत्यु हो जाने को लेकर दिया है,उन्होंने आगे कहा पुलिस का आंतक सिर्फ इतने तक नही रूका उन्होंने गाँव मे सारी रात गरीब परिवारों को निर्वस्त्र दौड़़ा दौड़ा कर मारा बच्चों कोजमीन मे पटका ऐसे पुलिस जनता के रक्षक नहीं भक्षक है , पूर्व विधायक छन्नी साहू ने आगे सवाल खड़ा करते हुए कहा हाल ही मे कवर्धा मे एक बुजुर्ग व्यक्ति के हत्या पर एक समुदाय विषेश के 4 लोगों पर 302 का मुकदमा दर्ज कर उन्हें सलाखो के पिछे भेज दिया उनके दूकान व मकानो पर बूलडोजर चलवा दिया गया, क्या आज वही गृहमंत्री लोहारीडीह मे लोगों को मार कर उनका हत्या करने वाले दोषी पुलिस वालो पर सिर्फ़ निष्काशन से काम नही चलेगा, उन पुलिस वालो के उपर 302 का मुकदमा दर्ज कर उनके घरो पर भी बूलडोजर चलवागे