चरण पादुका वितरण बेलगहना समिति ग्राम जरगा मे किया गया चरण पादुका वितरण

ग्राम जरगा मे किया गया चरण पादुका वितरण
जनपद पंचायत कोटा के जनपद क्षेत्र कोंचरा के ग्राम जरगा मे चरण पादुका का वितरण किया गया जरगा निवासियो को बहुत खुशी हुई इस समय छत्तीसगढ़ के पारंपारिक त्योहारों एक शुरुआत मे हमे यह चरण पादुका मिला है इससे लोगो मे बड़ी ताकत और सुरक्षा मिलती है जो हमारे पैर को हमेशा सुरक्षित रखते है इस चरण पादुका वितरण समारोह मे मुख्य् अतिथि कोंचरा क्षेत्र के जनपद सदस्य रोहणी नेतु यादव ,प्रबन्धक गोवर्धन यादव, फड़ मुंसी भीखम, ग्राम पंचायत कोंचरा सरपंच संतोषी गणपत मरावी, एवं समस्त ग्राम वासी जरगा शामिल रहे
