देश में छत्तीसगढ़ के रंग बिखेर रही सुप्रसिद्ध कला संस्था चंद्रभूषण वर्मा कृत महतारी लोककला मंच खरोरा

खरोरा
देश में छत्तीसगढ़ के रंग बिखेर रही सुप्रसिद्ध कला संस्था चंद्रभूषण वर्मा कृत महतारी लोककला मंच खरोरा
पारम्परिक गीत संगीत से सजी धजी प्रस्तुति देने के लिए प्रसिद्ध महतारी लोककला मंच खरोरा नवरात्रि से हर जगह प्रस्तुति देने के लिए तैयार है । संगीत गुरु चंद्रभूषण वर्मा द्वारा निर्देशित यह संस्था हमारे खरोरा नगर के साथ साथ छत्तीसगढ़ का गौरव है । इस संस्था में छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार परम्परा संस्कृति से ओत प्रोत गीत संगीत की प्रस्तुति होती है । इस मंच में चंद्रभूषण वर्मा द्वारा रचित गीत संगीत की ही प्रस्तुतियां होती है।
ज्ञात हो कि चंद्रभूषण वर्मा ख्याति प्राप्त गीतकार संगीतकार गायक है जिनके लिखे गीत और बनाए संगीत छत्तीसगढ़ के जनमानस के दिलों पर बसता है और अत्यधिक प्रचलित है। हाल ही रिलीज हुए इनके गीत मोला लाज लागे…, लेजा मोला संग म …अभी सबके जुबान पर है और यूट्यूब में धूम मचा रही है । बता दे कि चंद्रभूषण वर्मा इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से शास्त्रीय संगीत में एम ए, लोक संगीत में एम ए, सुगम संगीत , तबला कोविद के साथ साथ एलएलबी डिग्री धारक है। अभी लोकसंगीत में पीएचडी की तैयारी कर रहे है।
कला संस्कृति
नगर का गौरव बढ़ा रही
महतारी लोककला मंच खरोरा