रोड निर्माण को लेकरचक्का जाम
–
रोड निर्माण को लेकरचक्का जाम
दिघवाड़ी से कोरबा कोंडे से होकर रानाटोला स्कूल चौक तक पक्की सड़क के मांग को लेकर डोकलकोंडे ग्रामवासी दिघवाड़ी पेट्रोल पंप के पास सड़क जाम करने हेतु आज तक अल्टीमेटम कलेक्टर को दिए थे। आज तक प्रशासन द्वारा इस विषय मे कोई पहल न करने के कारण मजबूर होकर डोकलकोंडे के निवासी चक्का जाम करने जा रहे है।लोग वहां इकट्ठा हो रहे है।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट