छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक एवं सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय सभाकक्ष में महिला उत्पीडन से संबंधित प्रस्तुत प्रकरणों पर जनसुनवाई की।

0

रिपोर्टर छत्तीसगढ़ जिला जांजगीर-चांपा जिला ब्यूरो अशोक कुमार कर्ष की रिपोर्ट

लोकेशन –जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

एंकर-छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक एवं सदस्य श्रीमती अर्चना उपाध्याय ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय सभाकक्ष में महिला उत्पीडन से संबंधित प्रस्तुत प्रकरणों पर जनसुनवाई की। यह सुनवाई छत्तीसगढ़ राज्य स्तर की 247वीं एवं जांजगीर-चांपा जिले में कुल 9वी जन सुनवाई थी। आज कुल 40 मामले पेश किए गए थे, लेकिन अनुपस्थिति के चलते सिर्फ दो प्रकरणों में ही सुनवाई हो सकी। महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक प्रकरण में आवेदिका के दो बच्चे है और वह लगभग दो वर्षों से अपने मायके में निवास कर रही है। उसका पति ए.सी.सी.एल. में जनरल मजदूर कैटेगेरी में कार्य करता है। दोनो बच्चों के हित में आपस में सुलहनामा कराने का प्रयास किया गया, लेकिन आवेदिका ने इंकार कर दिया। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में आवेदिका रसोईया के पद पर कार्यरत थी। उसे जुलाई 2020 से जून 2022 तक का बकाया वेतन नहीं मिला है। इस मामले में कलेक्टर को जांच के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *