बालोद जिले के सरहद पर लगे हुए दुर्ग जिले के ग्राम मचांदुर में भगवा झंडा फहराने को लेकर के विधर्मी एवं पुलिस वाले अपने वर्दी का रोब दिखाते

0

भारत साहू


बालोद जिले के सरहद पर लगे हुए दुर्ग जिले के ग्राम मचांदुर में भगवा झंडा फहराने को लेकर के विधर्मी एवं पुलिस वाले अपने वर्दी का रोब दिखाते हुए हमारे अग्नि वीर सेना के नौजवान कौशल निषाद को टारगेट में लेकर भगवा झंडा फहराने से रोक रहे थे एवं सेना के जवान के साथ अभद्र व्यवहार गाली गलौज मारपीट पर उतर गए थे जिसे आज दुर्ग एस पी के द्वारा दो विधर्मियों को जेल भेजा गया एवं दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त
कर दिया गया जो की सभी सनातनियों के लिए सबसे बड़े जीत है हिंदू जागरण मंच के भारत साहू जी ने सभी सनातनियों एवं पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण एक बड़े चुनौती है गरीबों के ग़रीबी दूर करने और बीमारी ठीक करने के बहाने प्रलोभन और लालच देकर के क्षेत्र में सकरी रूप से ईसाई पादरियों के द्वारा हिंदू समाज में राजकता फैला रहे हैं और हमारे हिंदू भाइयों को टारगेट कर धर्मांतरण कर रहे हैं जिस पर शासन प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करना चाहिए और धर्मांतरित हो रहे उनका जाति धर्म आधार कार्ड बदलवाने की मांग की है आगे हमारे हिंदू संगठन के द्वारा गांव-गांव में एक अभियान चलाकर घर वापसी का कार्यक्रम कराया जाएगा सभी सनातनियों से अनुरोध किया की विधर्मियों के लालच में ना आए सनातन धर्म से बड़े धर्म नहीं है पूरे घटनाक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षक वकील रविकांत सोनकर जी हिंदू जागरण मंच के चंदन पटेल जी हमारे राजपुरोहित आकाश शर्मा जी बजरंग दल के संयोजक पंकज साहू एवं फतीप साहू विश्व हिंदू परिषद् के विजय कोसरिया जी और सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *