केन्द्र सरकार का बजट गरीब हितैषी है:पार्षद रवि सेन!
![](https://centralnewsindia.com/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot_2024_0724_130814.jpg)
C N I न्यूज से अजय नेताम की रिपोर्ट
तिल्दा-नेवरा केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश किया है । इस बजट को लेकर तिल्दा-नेवरा के भाजपा पार्षद रवि सेन ने मोदी सरकार के दुरदर्शी सोच व वर्ष 2024 तक भारत को विकसित बनाने के वास्ते यह एक बड़ा कदम बताया है । अर्बन हाउसिंग के लिए योजना , न्यूक्लियर एनर्जी ,सोलर एनर्जी,युवाओं के लिए योजना है ,ई पी एफ ओ एक करोड़ युवाओं को इनार्नशीप चार करोड़ युवाओं को सीधा लाभ पहूचाने हेतु एक बड़ा कदम है ।इस बजट से आदिवासी व ग्रामीण जनों के हित के लिए बेहतरीन मार्ग है। बजट में युवाओ ,महिलाओं ,के अलावा हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया है ।इस बजट से इंफ्रास्ट्रक्चर को नया आयाम मिलेगा । पार्षद रवि सेन ने इस बजट को गरीब हितैषी बताया है , उन्होंने केन्द्र सरकार को धन्यवाद प्रेषित किया है।