केन्द्र सरकार ने दिया रक्षाबंधन /ओणम का गिफ्ट, एलपीजी सिलेंडर के दाम हुए कम
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
केन्द्र सरकार ने रक्षाबंधन /ओणम पर्व पर देश की जनता को दिया बड़ा तोहफा ।सरकार ने LPG Cylinder
की कीमतों में 200 रुपये की कमी करने का फैसला किया है ।
इसके साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। उन्हें पहले से ही सब्सिडी के रुप में 200 रुपये मिल रहे हैं ।इस तरह अब उनके खाते में 400 रुपये सब्सिडी आएगी ।
200 रूपये की इस छूट का फायदा 33 करोड़ से अधिक ग्राहकों को मिलेगा ।
पिछले तीन साल में एलपीजी सिलेंडर की कीमत
डबल हो चुकी हैं ।
अब रायपुर में 1174 से घटकर 974 रुपये हो जाएगी ।