सीबीएसई ने जारी किए बोर्ड एग्जाम की डेट शीट, यहां देखें टाइमटेबल10वी और 12वी की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से

सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर / सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा की डेटशीट मंगलवार शाम को जारी कर दिए गए. परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. ये परीक्षाएं 10 अप्रैल 2024 तक चलेगी. सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा इस साल एक टर्म में ही आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट मूल्यांकन 02 जनवरी 2023 से शुरू होंगे परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय बोर्ड ने इस बात का ध्यान रखा है कि दो विषयों के बीच समय का पर्याप्त अंतर हो
