नगर पंचायत पिथौरा के गौठान में दिनांक 31.08.2024 को मवेशियों की की जाएगी नीलामी।

नगर पंचायत पिथौरा के गौठान में बंद किए गए मवेशियों गाय बैल बछड़ा बछड़ी को दिनांक 31.8.2024 दिन शनिवार को मवेशियों की नीलामी की जाएगी। पिथौरा का गौठान शहीद भगत सिंह खेल मैदान के पास स्थित है। पशुपालन के इच्छुक व्यक्ति ₹500 का अमानत राशि जमा कर बोली लगा सकते हैं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है
आदेश अनुसार मुख्य नगर पंचायत अधिकारी पिथौरा।