कांजी हाउस में बंद मवेशी का निलामी 1 सितम्बर को
कांजी हाउस में बंद मवेशी का निलामी 1 सितम्बर को. इक्छुक खरीददार अवलोकन कर नीलामी में भाग ले सकते है । सड़क चिरचारी = ग्राम पंचयात घोरतलाव मे 01 सितंबर 2023 घुमन्तु मवेशियों की धर पकड़ अभियान के तहत शासन के निर्दशानुसार नेशनल हाइवे एवं स्टेट हाइवे घुमन्तु एवं सड़क में बैठे मवेशियों को लगातार पकड़ कर पशु मालिको के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की जा रही हैं , इसी कड़ी में 15 नग परिबद्ध जिससे 10नग गाय 05 नग बछड़ा 12 अगस्त से बन्द हैं जिसका पशु मलिकों के द्वारा नही छुड़ाने के कारण आज 12 बजे ग्राम पंचायत भवन घोरतलाव में नीलामी किया जाएगा । उक्त जानकारी सचिव हरिराम निषाद द्वारा जनहित हेतु दी गई