ट्रेफिक जाम से परेशान राजधानी वासी
ट्रेफिक जाम से परेशान राजधानी वासी
ट्रेफिक जाम से न केवल समय की बर्बादी होती है,अपितु अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -राजधानी रायपुर में होने वाले ट्रेफिक जाम ने आम जनता को हलाकान कर रखा है।
ट्रेफिक जाम में बर्बाद होने वाले समय से निपटने के लिए शासन प्रशासन ने अनेक प्रयोग किए हैं, लेकिन समस्या का समाधान नही खोज पाए है ।
ट्रेफिक जाम से सड़क पर चलने वाले आम इंसान को जूझना पड़ता है। कल निकले जूलस से शहर के मुख्य मार्ग आमापारा से शारदा चौक तक जाम लगा ।
आए दिन निकलने वाले जूलूस ,धरना प्रदर्शन से लोगों को परेशान कर रखा है ।
इसके अलावा शहर में पार्किंग व्यवस्था का अभाव होने के कारण लोगों द्वारा अपने वाहन अस्त-व्यस्त पार्किंग करने को मजबूर होते हैं ।
दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण से भी यह समस्या ने लोगों को परेशान कर रखा है ।
ट्रेफिक जाम समस्या से सबसे ज्यादा परेशानी छोटे -छोटे स्कूल आने -जाने वाले बच्चे, रोगी ,वृद्ध एवं वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग जन परेशान होते है ।
शहर के मुख्य मार्ग में आए दिन यह नजारा देखने को मिलता है।