जिले भर में चलाया जा रहा है अवैध शराब पर अभियानआज अवैध शराब के तहत् कुल 8 प्रकरणों में 8 आरोपी गिरफ्तार।

0

राजनांदगांव

जिले भर में चलाया जा रहा है अवैध शराब पर अभियानआज अवैध शराब के तहत् कुल 8 प्रकरणों में 8 आरोपी गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से देशी प्लेन शराब 170 पौवा कीमती 18,938/-रूपये महुआ शराब साढ़े 04 लीटर किमती 400/-रूपये जप्त।

थाना कोतवाली, सोमनी, घुमका, बागनदी, ओ.पी. मोहारा की सख्त कार्यवाही।

यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिये असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सत्त अभियान के तहत जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तहत दिनांक 15.05.2024 को सोमनी पुलिस द्वारा 34(1) के 03 प्रकरण में 03 आरोपी के कब्जे से 52 पौवा देशी शराब कीमती 4680/-रूपये, कोतवाली पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण में 01 आरोपी के कब्जे से 32 पौवा देशी शराब कीमती 2828/-रूपये एवं 34(1) के 01 प्रकरण में 01 आरोपी के कब्जे से 18 पौवा देशी शराब कीमती 1620/-रूपये, थाना घुमका पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण में 01 आरोपी के कब्जे से 43 पौवा देशी शराब कीमती 7160/-रूपये, ओ.पी. मोहारा पुलिस द्वारा 34(1) के 04 प्रकरण में 04 आरोपी के कब्जे से 75 पौवा देशी शराब कीमती 6750/-रूपये, थाना बागनदी पुलिस द्वारा 34(1) के 01 प्रकरण में 01 आरोपी के कब्जे से साढ़े 04 लीटर महुआ शराब कीमती 6750/-रूपये जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किये हैं। इस प्रकार जिले में आज दिनांक 15.05.2024 को कुल 8 प्रकरणों में 8 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों के कब्जे से 170 पौवा देशी प्लेन शराब एवं कच्ची महुआ शराब साढ़े 04 लीटर कुल कीमती 18,938/-रूपये जप्त किया गया।

सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *