गया जी में पिंडदान कर पितरों के परमगति की कामना की,उत्तम शर्मा, कुशालपुर रायपुर ।

गया जी में पिंडदान कर पितरों के परमगति की कामना की,उत्तम शर्मा, कुशालपुर रायपुर ।
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
रायपुर -हिंदू धर्म के मानने वाले धर्मावलंबियों की मान्यता है कि, गया जी में पिंडदान करने से पितरों को परमगति की प्राप्ति होती है,इसके साथ ही पितृऋण से मुक्ति मिल जाती है।
भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि के समाप्त होने सेआश्विन मास की अमावस्या तिथि तक पितृपक्ष रहता है ।
कुशालपुर निवासी उत्तम शर्मा ने बताया की वे परिवार सहित 17 सितंबर को गया जी पितृ तर्पण हेतु गये थे वहां उन्होंने विद्वान पंडित श्री आशीष मिश्रा के सानिध्य में पितृतर्पण विधिविधान पूर्वक पूजन संपन्न करवा कर पितरों के मुक्ति की कामना की।
उन्होंने बताया की इस पितृतर्पण पूजा के पश्चात यथाशक्ति दक्षिणा दिया और गौ दान की ।
आगे उन्होंने कहा की हिन्दू धर्म में घर में किसी भी शुभकार्य होने पर सर्वप्रथम पितरों को सम्मान दिया जाए तो सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न होता है।


