कामिका एकादशी व्रत आज,एकादशी व्रत रखने से साधक को जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है।

कामिका एकादशी व्रत आज,एकादशी व्रत रखने से साधक को जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है। सी एन आइ न्यूज-पुरुषोत्तम जोशी।
पौराणिक मान्यता के अनुसार, कामिका एकादशी व्रत करने से साधक को जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति होती है और श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार कामिका एकादशी व्रत 21 जुलाई को किया जाएगा। इस व्रत का पारण अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर किया जाता है। इसके बाद विशेष चीजों का दान जरूर करना चाहिए।
कामिका एकादशी शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 21 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर होगी और इस तिथि का समापन 21 जुलाई को सुबह 09 बजकर 38 मिनट पर होगा। ऐसे में कामिका एकादशी व्रत 21 जुलाई को किया जाएगा।
कामिका एकादशी व्रत पारण का समय
कामिका एकादशी व्रत का पारण 22 जुलाई को किया जाएगा। इस दिन व्रत का पारण करने का समय 22 जुलाई को सुबह 05 बजकर 37 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक है। इस दौरान किसी भी समय व्रत का पारण किया जा सकता है।