बिना पूर्व सूचना के रहने वाले दस मकानों पर चला बुलडोजर। स्थानीय लोगों की थाने में शिकायत।

बिना पूर्व सूचना के रहने वाले दस मकानों पर चला बुलडोजर। स्थानीय लोगों की थाने में शिकायत।
पिथौरा सीमा से लगे ग्राम लाखागढ़ में बनेे दस बारह मकानों को जेसीबी से तोड़ फोड़ दिया गया है ग्राम वासी के बताऐ अनुसार सरायपाली के मिथलेश अग्रवाल के द्वारा मकान तोड़ने और जान से मारने की धमकी की शिकायत पिथौरा पूलिस थाना में स्थानीय लोगों ने की है

जानकारी अनुसार ग्राम लाखागढ़ के निवासियों के द्वारा दिनांक 11/01/24 को लाखागढ़ से लगे पिथौरा सीमा भुमि का सीमांकन करने का आवेदन तहसील कार्यालय पिथौरा मे किया गया है ग्राम वासी अपने आवेदन में कब्जा करने वालों के द्वारा डराने धमकाने की बात कहते हुए शासकीय भूमि पर दीवाल घेरा करने वाले पर रोक लगाने की गुहार लगाई है| किन्तु विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही होने के पहले ही जेसीबी लगाकर तोड़ फोड़ कर दिये जाने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी नाराज होते नजर आये
जिसपर आज मौके पर स्वयं अनुविभागीय अधिकारी पिथौरा पहूंच कर तहसीलदार आर आई पटवारी को मौका पर बुलवाया जांच और सीमांकन का आदेश दिया
ज्ञात हो 284/3 खसरा नम्बर की भूमि से लगे घास भूमि खसरा नम्बर 284/4, शासकीय विश्राम गृह खसरा नम्बर 284/2 एवं मंडी कौडिया कोआपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी खसरा नम्बर 04 तथा आदीवासी छात्रावास की भूमि लगे होने के कारण भूमि का सीमांकन जांच किया जाने पर सच्चाई सामने आ जाऐगा