मर्चेन्ट एसोसिएशन, गोलबाजार द्वारा बृजमोहन अग्रवाल का अभिनंदन किया गया

सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
रायपुर -मर्चेन्ट एसोसिएशन, गोलबाजार द्वारा रायपुर दक्षिण विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल का आठवीं बार जीत पर अभिनंदन किया गया ।
बृजमोहन अग्रवाल ने व्यापारीयों को संबोधित करते हुए कहा की यह जीत मेरी नहीं बल्कि आप सभी के प्यार और विश्वास की जीत है। मैंने अभी तक आप लोगों के हक के लिए हमेशा से तत्पर रहा हूँ, और भविष्य में भी आप सभी की कठिनाइयों को दूर करने में आप लोगों के साथ रहूंगा ।इस अवसर पर मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश जैन,मुरली शर्मा, कैलाश राव,कलीराम शर्मा, जितेन्द्र साटोने,रजा खांन,राजा पंसारी,मनीष गुप्ता, एवं अनेक व्यापारी उपस्थित रहे ।