ब्रेकिंग न्यूज:- रायगढ़ तमनार चलती ट्रेलर गाड़ी मे लगी आग

ब्रेकिंग न्यूज:- रायगढ़ तमनार चलती ट्रेलर गाड़ी मे लगी आग । रायगढ़ तमनार ब्लॉक के ग्राम झीनकाबहाल मैंन रोड पर एकाएक चलती ट्रेलर में आग लग गई ट्रेलर से कूद कर ड्राइवर ने अपनी जान बचाई । वहीं आग की लपटे बढ़ता देख जिंदल का फायर विग्रेट टीम को खबर की गई , सूचना मिलते ही जिंदल तमनार की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर आकर आग बुझाने में सफल रही । बहुत बड़ा हादसा होते होते टला । ड्राइवर से पूछने पर पता चला की ट्रेलर कोरबा से कोयला भर कर आ रही थी तभी अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। थाना क्षेत्र तमनार का मामला। तमनार रायगढ़ से युधिष्ठिर निषाद की रिर्पोट।