ब्रेकिंग न्यूज़ कवर्धा में 8 करोड़ की लागत से संत कबीर कृषि महाविद्यालय और अनुसंधान केंद्र का भव्य लोकार्पण

0

कवर्धा में 8 करोड़ की लागत से संत कबीर कृषि महाविद्यालय और अनुसंधान केंद्र का भव्य लोकार्पण

क्षेत्र के किसानों के लिए उन्नत कृषि तकनीक और शोध का बनेगा प्रमुख केंद्र

कवर्धा। कवर्धा के समीप ग्राम घोटिया रोड पर 50 एकड़ क्षेत्र में 8 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित संत कबीर कृषि महाविद्यालय और अनुसंधान केंद्र भवन का आज उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, सांसद श्री संतोष पांडे और पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने लोकार्पण किया।

इस अवसर पर क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ी सौगात दी गई। योजनाओं के तहत 5 किसानों को ट्रैक्टर, सब्जी कीट, मसूर मिनी कीट, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और आइस बॉक्स का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में जैविक किसान मेला का भी आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को उन्नत तकनीक और जैविक खेती के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही, महाविद्यालय के खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

यह अनुसंधान केंद्र क्षेत्र के किसानों को उन्नत तकनीक, प्रशिक्षण और शोध के लिए महत्वपूर्ण संसाधन प्रदान करेगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *