ब्रह्मकुमारी व बौद्ध समाज की बहनों ने सेनानियों को रक्षा सूत्र
राजनांदगांव
ब्रह्मकुमारी व बौद्ध समाज की बहनों ने सेनानियों को रक्षा सूत्र
- आज 40वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सामरिक मुख्यालय, डोंगरगढ़ राजनांदगांव में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
वीवो – भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की 40वीं वाहिनी के सामरिक मुख्यालय के कमान अधिकारी की अध्यक्षता में रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया। इस समारोह में डोंगरगढ़ में स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संस्थान की शाखा से ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधी गई। साथ ही नागसेन बौद्ध विहार डोंगरगढ़ की बहनों ने भी सेना के जवानों को रक्षा सूत्र आरती उतारकर पूजा की एवं तिलक लगाकर, प्रसाद खिलाकर राखी बांधी । इन्होंने सेना के जवानों की सुरक्षा हेतु भगवान से प्रार्थना की। ये छत्तीसगढ़ के ही नहीं बल्कि अन्य उड़िसा, बिहार, नेपाल, भूटान जैसे अन्य प्रदेशों से भी शामिल हुए।
वीवो – उपस्थित बहनों ने सभी जवानों को राखी के इस पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके द्वारा सभी से यह आग्रह किया गया कि भारत की सुरक्षा के साथ-साथ स्वंय की भी रक्षा करते रहे।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।