लमती M/S मे पुस्तक वाचन कराया गया लमती विकास खंड डौंडीलोहारा के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला
लमती में बेगलेस के उपलक्ष्य मे हिंदी विषय आकलन निर्धारित कालखंड में बच्चों को पुस्तक वाचन कराया गया ,शिक्षकों के मार्गदर्शन में होने वाली त्रुटियो पर चर्चा की गई और सही तरीके से पढ़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए त्रुटि रहित वाचन हेतु कुमारी दुर्वशि एवं कुमारी चंद्रकला को पुरस्कृत भी किया गया । इस अवसर पर प्रधानपाठिका श्रीमति प्रियंका लोहरे, शिक्षिका संध्या पिस्दा एवं शिक्षक से शेख अनजान द्वारा पुस्तको के महत्व पर प्रकाश भी डाला गया ।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
