रक्तदाता का किया गया सम्मान डिप्टी सीएम अरुण साव सुशांत शुक्ला ने किया सभी रक्तदाताओं सम्मान

0

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

रतनपुर….बिलासपुर यश पैलेस में रक्तदाता सम्मान का आयोजन किया गया था सामाजिक कार्य को लेकर उल्लेखनीय करने वाले नगर के उत्कृष्ट शिक्षक मनोज यादव हुए सम्मानित महामाया नगरी में कार्यरत शिक्षक मनोज यादव ने सर्व धर्म को चरितार्थ करते हुए विगत दो वर्षो से रक्तदान कर जरूरत मंदो की मदद करते हुए लाभ पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में मनोज यादव ने बीते वर्षों से यादव कल्याण समिति के सचिव रहते हुए प्राथमिक स्तर से कॉलेज स्तर के बच्चों को विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी सुनिश्चित करने सहित विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत कर सम्मानित करने हेतु सामाजिक स्तर पर आयोजन कर लाभ पहुंचा रहे हैं। निश्चित रूप से यह एक सराहनीय कार्य है। शिक्षक मनोज यादव से इस संबंध में जब चर्चा किया गया तो उन्होंने सहज ढंग से बताए की यह एक पुनीत कार्य है , जिसमें समाज के सभी यदुवंशी साथियों का तो सहयोग मिलता ही है इसके नगर के सभी सम्मानीय गणमान्य नागरिकों का भी बेहतर सहयोग प्राप्त होता है , खासकर इस कार्य में स्थानीय मीडिया कर्मी साथियों का विशेष सहयोग प्राप्त होता है जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति इस विशेष मुहिम (रक्त दान महादान) में जुड़ पाते हैं साथ ही आज राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर में जिन जिन रक्तदाता ने अपना रक्तदान किए है उन सभी को पहली बार विश्व धारम सामाजिक संस्था के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्य मंत्री छ ग शासन सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा, कृष्ण मूर्ति बांधी पूर्व विधायक मस्तुरी,रमा नाथ पुजारी एन टी पी सी सीपत दिलेंद्र कौशिल एवम चन्द्रकांत साहू के द्वारा स्मृति चिन्ह एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मान पाने वाले में प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष सोनी,सचिव वासीद अली,कोषाध्यक्ष ताहिर अली,जुगनू तंबोली,संजय सोनी,मनोज यादव,संतोष यादव,अनिल यादव,दीपक ठाकुर,राजू यादव,आशीष गुप्ता,उषा चौहान आदि रतनपुर और अन्य क्षेत्रों से आए हुए रक्तदाताओं का सम्मान किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *