कौडीकसा मे राम के नाम पर* रक्तदान-27जनवरी को

कौडीकसा मे राम के नाम पर* रक्तदान-27जनवरी को*
दें मौका अपने खून को किसी और की रगों में बहने का, यही लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का*
आप समस्त आदरणीय महान रक्तवीरो को आमंत्रित करते हुए हर्ष हो रहा है कि अयोध्या भगवान श्री राम जन्मभूमि में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर एवं देश के वीर शहीदों को सादर नमन करते हुए जिला देवांगन समाज जिला-मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी एवं समस्त रक्तवीर संघ द्वारा दिनांक 27 जनवरी 2024 दिन- शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (आरोग्य मंदिर केंद्र) कौड़ीकसा में स्वैक्षिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आयोजित किया गया है।
अतः आप सभी रक्तवीरो से सादर आग्रह है कि उक्त रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तवीर पधार कर जरूरतमंद लोगों की मदद करें।
धन्यवाद🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐💐💐
आयोजक:- जिला- देवांगन समाज मोहला मानपुर चौकी एवं समस्त रक्तवीर संघ
दिनाँक:-27/01/2024 दिन:- शनिवार
समय:-10:00 बजे से 03:00 बजे तक
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट