विकासखंड स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता संपन्न
हर प्रतियोगिता से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है स्वप्नि
पिथौरा/- राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत विज्ञान और गणित में विद्यार्थियों का रुचि बढ़ाने व सम्पूर्ण विकास खंड में गणित व विज्ञान जैसे विषय का सकारात्मक माहौल तैयार करने के लिए विकास खंड स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया जिसमे विजयी प्रतिभागियो को समापन समारोह एवं इनाम वितरण के मुख्य अतिथि युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक बी आर सी नरेश पटेल ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया।उपस्थित छात्रो को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि के आसंदी से स्वप्निल तिवारी ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुवे कहा की विद्यालय स्तर पर इस तरह का आयोजन बच्चों के उत्साहवर्धन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निहायत ही जरूरी है हमको हर प्रतियोगिता से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है।
यह आयोजन विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी डड़सेना,विकास खण्ड स्रोत समन्वयक नरेश पटेल के मार्गदर्शन व प्रभारी प्राचार्य हायर सेकंडरी गड़बेडा नंदकुमार चौधरी व नोडल अधिकारी अरुण कुमार देवता के संयोजक में सांस्कृतिक भवन पिथौरा में किया गया । प्रतियोगिता में समन्वयक संघ के अध्यक्ष शिशुपाल प्रधान राजाराम पटेल ,प्रशांत कुमार निर्मलकर, विजय प्रधान, जयराम पटेल ,प्रदीप कुमार कर, हेमलता साहू, जीतेश्वरी साहू, अशोक साहू प्रकाश कुमार साहू राजेंद्र मारकंडे ,टेक राम निषाद द्वारा निर्णायक की मजे हुए भूमिका निभाई गई जबकि संपूर्ण व्यवस्था प्रभारी के रूप में बालाराम दीवान, खड़ेश्वर डड़सेना ,अशोक पटेल,नितेश साहू विक्रम वर्मा की भूमिका सराहनीय रही।प्रतियोगिता बच्चों को दो समूह में बाट कर किया गया पहला प्रारंभिक स्तर जिसमें कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चे सम्मिलित हुए जिसमें प्रथम स्थान पर भस्करापाली संकुल से जान्हवी व प्रियांशी द्वितीय ढ़ोढ़रकसा संकुल से रोहन व हेमा तृतीय स्थान जबलपुर संकुल से निक्की , दिव्यांशु वहीं हाई, हायर सेकंडरी स्तर में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चे सम्मिलित हुए जिसमें प्रथम संकुल घोच से करिश्मा, गिरजा द्वितीय संकुल किशनपुर से रंजन खुशबू तृतीय संकुल परसवानी से चौलेश व तुषार रहे । आभार उद्बोधन बी आर सी सी नरेश पटेल ने किया प्रतियोगिता को गरिमामय बनाने राज्यपाल पुरस्कार विजेता शिक्षक हेमन्त खुटे उर्वशी बरिहा, सुरेश चौधरी, रुपदास बंजारे चंद्र हास साहू , धनेश्वरी साहू उपस्थित थे।मंच का सफल संचालन राजाराम पटेल ने किया।
