साहू समाज कांकेर द्वारा बस स्टैंड के पीछे रहने वाले रहवासियों व प्रवासियों को किया गया कंबल वितरण ।

0

प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ व जिला साहू समाज कांकेर के नेतृत्व में आज कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया, जिसको ले कर रोशन साहू(प्रदेश संयुक्त सचिव,युवा प्रकोष्ठ,साहू संघ छत्तीसगढ़ ) ने बताया कि दूर अंचल से सफर कर रहे रहवासियों को व वृद्ध जन जो जन मानस से सहयोग ले कर अपना गुजारा करते है,  उनको इस अत्यधिक ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण किया गया । इसमें ऐसे भी कई वृद्ध थे जिनको उनके बच्चे घर से निकाल दिए है । उनकी आप बीती सुन कर सभी भावुक हो गए थे , और वे भी हमें देख कर प्रफुल्लित हो उठे जैसे मानो उनका कोई अपना इतनी ठंड में उनकी ख्याल रखने आया हो । साहू समाज के लोगो ने उनके जीवन मे हो रहे कठिनायों से सामना करने हेतु भगवान से प्रार्थना भी किया ।
कंबल वितरण के कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत साहू जी,महासचिव नंद कुमार अटभैया जी (जिला साहू समाज कांकेर) , नगर अध्यक्ष कमलेश साहू जी, सचिव संयोग सर्वा जी(नगर साहू समाज कांकेर) के साथ युवा युवा प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष योगेश साहू जी, टुमेश्वरी साहू जी, तिलक साहू जी, भावना साहू,बालमुकुंद साहू जी व अन्य साहू समाज के सदस्य उपस्थित रहे ।
सीएनआई न्यूज कांकेर से हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed