नवापारा हथबंद मंडल की बैठक में भाजपा मोदी सरकार की 11 बेमिशाल बैठक में गिनाई गई केंद्र सरकार की उपलब्धि

0

सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत भाजपा मंडल नवापारा हथबंद की बैठक मोहभट्ठा के समुदायिक भवन में भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ दौलत राम पाल की अध्यक्षता, दिनेश चवरे सरपंच संघ अध्यक्ष, करण वर्मा भाजयुमो अध्यक्ष, गोपाल शुक्ला जनपद उपाध्यक्ष, मोहन धीगड़े पुर्व जनपद अध्यक्ष, के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुई। इस अवसर मोहन धीगड़े गोपाल शुक्ला,ने कहा की 2014 के बाद देश में परिवर्तन आया है, मोदीजी के आने के बाद देश मजबूत हुआ है।

स्वच्छता की ओर लोगो का झुकाव बढ़ा है। आज हर घर शौचालय का निर्माण हुआ है। प्रधानमंत्री आवास से लोगों के घर पक्का बन रहे हैं। हर घर नल जल योजना किसान सम्मान निधि आयुष्मान कार्ड से गरीबों का इलाज मोदी राज में ही सम्भव हुआ है। आज भारत विश्व की सबसे चौथी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है। राम

मंदिर निर्माण धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक जैसे वर्षों पुराना समस्या भी मोदी सरकार आने के बाद सुलझाया गया है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ दौलत राम पाल ने बताया कि मोदीजी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने ले किए 13 और 14 जून को प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर जन चौपाल का आयोजन होगा। 21 जून को विश्व

योग दिवस तथा 23 जून को श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप प्रत्येक बूथ पर मनायी जाएगी। 25 जून को आपातकाल के विषयं में संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। डॉ दौलत राम पाल अध्यक्ष जनपद सिमगा, उपाध्यक्ष गोपाल शुक्ला,करण वर्मा, सरपंच संघ के अध्यक्ष दिनेश चवरे, मोहन धीगढे,सरपंच विक्की वर्मा, ईश्वरी मारखंडे पुर्व सरपंच, सरोज साहू ,गोरदी सरपंच, जीवन साहू जनपद प्रतिनिधि धनी राम रजक, नरेश अनंत सरपंच प्रतिनिधि,भीखम वर्मा, डमरू यदु,नारद वर्मा, कौशल कोसले, रोशन साहू, भावेश साहू,धन्ना निषाद, जीतू यादव,अशोक धीगढ़े, महेन्द्र साहू, मुलचंद टंडन, प्रकाश पाल सहित भाजपा कार्यकता उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *