खुज्जी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने कुमरदा हायर सेकंडरी स्कूल में किया शिक्षकों का सम्मान
शिक्षक देश के निर्माता – गीताघासी साहू
सड़क चिरचारी =
राजनांदगाव।खुज्जी विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू कुमरदा हायर सेकंडरी स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हुई। गीताघासी साहू ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं। शिक्षक के बिना हम शिक्षा को प्राप्त नहीं कर सकते। हम अपने जीवन में कितने ही बड़े और कामयाब इंसान क्यूं न बन जाएं, लेकिन हमें अपने शिक्षक को कभी नहीं भूलना चाहिए। शिक्षक एक पेड़ की तरह होता है, जो अपने सभी विद्यार्थियों पर ज्ञान की छांव हमेशा बनाए रखता है। श्रीमती साहू ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि जीवन तो हमें अपने माता-पिता से मिल जाता है, लेकिन उस जीवन को हमें जीना कैसे है ये एक शिक्षक से बेहतर और कोई नहीं बता सकता। माता-पिता के बाद हमारी सफलता का पूरा श्रेय हमारे शिक्षकों का होता है क्योंकि हमारी मेहनत से साथ-साथ ये उनकी मेहनत का भी परिणाम होता है। शिक्षक हमारे जीवन का वो दीपक होते हैं जो खुद को जलाकर हमारे आस-पास फैले हुए अज्ञानता के अंधेरे को दूर कर ज्ञान की रोशनी भर देते हैं।
कार्यक्रम में प्राचार्य मिलाप दास साहू, कुमरदा भाजपा मंडल अध्यक्ष बोधन साहू, एकांत चंद्राकर, गोपाल साहू, नूनकरन भुआर्य, कंसु यादव, घँसु कोलियारे, छबिलाल साहू, नवीन साहू,टी आर पिसदा, अखिल पटेल, बसंत कुमार यादव, मनोज कुमार शर्मा, वीरेन्द्र कुमार वैष्णव, मितवेश डोगरे,भागवत प्रेमन,मुकेश कुमार उइके,सुरेश तिवारी,राम कलिंद भुआर्य,कुमन ठाकुर, मृणालिका पांडे, विमलेश्वरी रामटेके,भारती यादव सहित समस्त शिक्षकगण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।