भाजपा प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन ने नगर के अनेक वार्डों मे किया सघंन जनसंपर्क

0

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
भाजपा प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन ने नगर के अनेक वार्डों मे किया सघंन जनसंपर्क
सी एन आई न्यूज
सिवनी:- दिनांक 02/11/2023 सिवनी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात, कृषि, अधोसंरचना के जितने अधिक कार्य भाजपा सरकार में हुये कांग्रेस ने कभी नहीं कराये, सिवनी नगर को सुंदर और व्यवस्थित करने के लिये मैने अपनी सरकार के माध्यम से बहुत काम कराये है। कोरोना जैसी महामारी के समय भाजपा के देवतुल्य कार्यकत्र्ताओं के साथ मानव जीवन को बचाने का जो ईश्वरीय कार्य किया गया है उसकी कांग्रेस से कभी कल्पना नहीं की जा सकती है । उक्ताशय के विचार सिवनी विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी (Dinesh Rai Munmun) दिनेश राय मुनमुन ने आज (Seoni)सिवनी नगर के अनेक वार्डो में सघंन जनसंपर्क के दौरान कही ।
सिवनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री दिनेश राय मुनमुन ने आज नगर के दुर्गा चौक स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चन के साथ जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया। श्री राय ने कहा कि भाजपा कार्यकत्र्ता और पदाधिकारियों ने वैश्विक संकट कोरोना के समय मानव जीवन की रक्षा के लिये कार्य किया वह उनके समर्पण का जीता जागता उदाहरण रहा है और मैने इनके समर्पण भाव को देखकर अपने आप को तन मन धन से झौंक दिया था। श्री राय ने कहा कि सिवनी नगर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिये मैने संकल्प लिया है और सिवनी नगर के लिये मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा। सुंदर सड़के, नगर की स्वच्छता के लिये संसाधन, पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिये तेजी से प्रयास किये जा रहे है। नगर के तालाबो को सुंदर बनाने के
साथ ही इन्हें पवित्र और रमणिक स्थल बनाये जाने के प्रयास तेजी से चल रहे है। सुंदर गार्डन तैयार करने की विस्तृत योजना है। (Dinesh Rai Munmun) दिनेश राय मुनमन ने कहा कि मेडिकल कालेज बनकर तैयार है आने वाले समय में कृषि महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, नगर यातायात दबाव को कम करने के लिये एम आर -१ एम आर -२ के प्रस्ताव तैयार है । श्री राय ने कहा कि नगर को व्यवस्थित करने के साथ ही अगले चरण में नगर को प्रदेश में स्वच्छ जिला बनाने का हमारा संकल्प रहेगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री दिनेश राय मुनमुन द्वारा नगर के (Subhash Ward)सुभाष वार्ड,सुनारी मोहल्ला जगन्नाथ मंदिर, शहीद वार्ड, अभिषेक कॉलोनी, आधुनिक कॉलोनी, विवेकानंद वार्ड, आज़ाद वार्ड, संजय वार्ड,अशोक वार्ड मे जनसंपर्क कर बुजुर्गो, माताओं एवं बहनों से आशीर्वाद आशीर्वाद प्राप्त किया। तथा जगह-जगह युवाओं द्वारा फूलमालाओं, शाल श्रीफल भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों, जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं समर्थकों एवं बड़ी संख्या मे आमजन उपस्थित रहे।
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *