बिलासपुर । फदहाखार के पीड़ित परिवार केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से मिले।फदहाखार नया पारा में
बिलासपुर । फदहाखार के पीड़ित परिवार केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू से मिले।फदहाखार नया पारा में
2000 परिवारों को वन भूमि से हटाने के लिए नोटिस जारी होने के बाद यहां के रहने वाले आज केंद्रीय मंत्री से मिलकर अपनी व्यथा बताई। इस मामले को लेकर तोखन साहू ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया है ।

पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की बात कही है। वन विभाग के द्वारा फदहाखार के 500 से अधिक परिवारों को बेदखल करने के लिए वन विभाग के द्वारा नोटिस जारी किया गया है।
जिसे यहां के लोगों में आक्रोश है उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री को बताया कि यहां के लोगों को प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान बनाकर दिया जाए।
विधान सभा बेलतरा व लोक सभा बिलासपुर में वोट डालने का अधिकार है अपने लिए पार्षद और सरपंच चुनने का अधिकार प्रशासन के द्वारा आज तक यहां के निवासियों को नहीं दिया गया तथा किसी को न हटाए जाए।
आज ज्ञापन सौंपने वालों में बलदेव केसकर ,मनोज लहरे,प्रदीप सैंडिल , गुड्डा नेताम, बल्लू जांगडे,अब्बास मिर्ज़ा , अनिल बंजारे
सुनील यादव ,राजेश राठौर मुन्ना खान साली नेताम जयप्रकाश यादव दुर्गेश श्रीवास मंगल यादव,दुर्गा बंजारे,सोनू केरकेट्टा सन्तोष लोहार आदि मौजूदथे।
CNI news बिलासपुर से दिलीप सोनवानी की रिपोर्ट
खबर हेतु कॉल करे
9340810592
