आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत बसना में निकाली गई बाइक रैली
कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर
युवाओं एवं नागरिकों में शहीदों के प्रति,राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान,सद्भाव, राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित करने,राष्ट्र के प्रति देश भक्ति व सम्मान पैदा करने के लिए,स्वाधीनता के आंदोलन से जुड़े सेनानियों को याद करने,भारतीय ध्वज तिरंगा के गौरव को संवर्धित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 09अगस्त से 15अगस्त 2024 के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बसना में अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम रविराज सिंह ठाकुर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में तिरंगा रैली निकाली गयी।
बता दें कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने -अपने घरों में फहराने हेतु प्रेरित किया गया ताकि आमजन,लोगों में देशभक्ति की भावना विकसित हो सके तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़ सके।इस अवसर पर एसडीएम रविराज सिंह ठाकुर ने कहा कि तिरंगा देशवासियों की आन-बान और शान है। इसे हमें सदैव बरकरार रखना है।आजादी के पीछे असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान है,जिसे हमें कभी भूलना नहीं चाहिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सनत महादेवा ने कहा कि आज हमारा देश समृद्धि की ओर बढ़ रहा है।पूरे दुनिया की नजर हमारे देश भारत की ओर है और तमाम बाधाओं को दूर करते हुए पुनःभारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।विकास खंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा ने आजादी के अमृत महोत्सव का बधाई देते हुए कहा कि भारत कृषि,रक्षा,विज्ञान,चिकित्सा,शिक्षा,तकनीकी,खेल,अंतरिक्ष आदि हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहें हैं।सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसना बद्री विशाल जोल्हे एवं लोकेश्वर सिंह कंवर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत के लोगों को समर्पित है जिन्होंने देश के विकास और इसकी विकासवादी यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इस अभियान के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और उन्हें भारत की यात्रा और इस महान राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने वालों की याद दिलाना है।नगर पंचायत बसना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरज सिदार ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।इस मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा रैली के अवसर पर नायब तहसीलदार बसना ललित सिंह,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे,लोकेश्वर सिंह कंवर,विकास खंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा,उद्यानिकी विस्तारअधिकारी उपेन्द्र नाग,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेश पटेल, प्रेमचन्द बंजारे,संदीप कुमार,आंचल चंद्राकर,विकास सोनी,राजेश भारती ,प्रवीण खोब्रागढ़े,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बसना के अध्यक्ष गजेन्द्र नायक,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बसना के पूर्व अध्यक्ष एवं समन्वयक अनिल सिंह साव,शिक्षक प्रेमचन्द साव,हीराधर साव,प्रेमनाथ प्रधान,शरण दास शिक्षक,बैकुंठ दास,निर्मल नाग, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बसना अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य क्षीरोद्र पुरोहित,नीलांबर नायक, प्रदीप दास राजन, पत्रकार संजय तायल,शिव किशोर साहू,जनपद पंचायत बसना,नगर पंचायत बसना,शिक्षा विभाग के कर्मचारी गण,तहसील विभाग के कर्मचारीगण,बसना के नागरिकगण आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।