थाना मोहला पुलिस की बड़ी कार्यवाही मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
-आरोपी मोटर सायकल को बेचने के लिए तलाश रहा था ग्राहक –
आरोपी के कब्जे से टीव्हीएस एक्सल मो0सा0क्र0 सीजी 08 एटी 1108 किया गया बरामद
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.08.2022 को प्रार्थी अपने दोस्त तेजलाल घावड़े के साथ तेजलाल के ससुराल ग्राम परसोदा राखी छोड़ने गया था। दिनांक 11.08.2022 को करीबन 11.00 बजे प्रार्थी अपने घर आम हटोला आया तब प्रार्थी का भांजा बाबूलाल बताया कि मोटर सायकल टीव्हीएस एक्सएल 100 जिसका नम्बर सीजी 08 एटी 1108 को रात में परछी में रखा था और हम लोग सहपरिवार खाना खाकर अपने-अपने रूम सो गये थे सुबह करीबन 06.00 बजे सो कर उठा और देखा तो मोटर सायकल टीव्हीएस एक्सएल 100 जिसका नम्बर सीजी 08 एटी 1108 पुरानी इस्तेमाली कीमती लगभग 15000/- रूपये परधी पर नहीं था कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर- अं. चौकी रत्ना सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मशरूका का हर संभव पता तलाश किया जा रहा था पता तलाश के दौरान दिनांक 04.09.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति गाड़ी बेचने के लिए ग्राहक तालाश रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के मौके पर जाकर हरीराम उईके पिता शीतल सिंह उम्र 40 साल साकिन नवाटोला, टेकामटोला थाना मोहला जिला मोहला मानपुर अ०चीकी को तलब कर अभिरक्षा में लेकर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 एटी 1108 के संबंध में पूछताछ किया गया जो प्रथम दृष्टया में आरोपी गोलमोल जवाब दे रहा था हिकमद अदली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना दिनांक समय को उक्त मोटर सायकल की चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी हरीराम उईके पिता शीतल सिंह उम्र 40 साल साकिन नवाटोला, टेकामटोला थाना मोहला जिला मोहला मानपुर अ०चौकी का घास 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरण्डम कथन लिया गया। चोरी गई मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 एटी 1108 को आरोपी द्वारा पेश करने पर समक्ष गवाहान के वजह सबूत में जप्तकर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत दिनांक 04.09.2023 के 11.20 बजे गिरफ्तार किया गया। मामला अजमानतीय होने पर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को दिया जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यवाही में उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील त्रीपाठी, सउनि जगमोहन कुशाम, मुनेश निषाद, प्र०आर० भरत मण्डावी, आर० विरेन्द्र रजक, राजू ठाकुर, बसंत ध्रुव का विशेष योगदान रहा।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट
܀܀