कांकेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही नमक को रंगकर खाद के रूप में बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
- नमक को रंगकर खाद के रूप में बेचने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
- राजस्थान की नावा सिटी से चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
- कांकेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
दिनाँक 02/07/2024 को कृषि विभाग द्वारा पखांजूर में ट्रक क्रमांक RG 11 GB 9189 से बरामद खाद का परीक्षण पश्चात खाद नकली होना पाये जाने पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 147/2024 धारा 318(4),3(5),336 (3),338,340(2) बीएनएस, आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 दिनाँक 22/07/2024 को पंजीबद्ध किया गया था जिसमें दो आरोपियों अनिमेश घरामी निवासी पीव्ही 23 लखनपुर तथा ट्रांसपोर्टर उस्मान खान निवासी राजस्थान की गिरफ्तारी की गई थी। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी. उपपुलिस महानिरीक्षक कांकेर श्री के.एल. ध्रुव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री आई. के. एलेसेला के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर श्री डॉ. प्रशांत शुक्ला, एसडीओपी पखांजूर श्री रवि कुजूर के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी पखांजूर श्री लक्ष्मण केवट के मार्गदर्शन में थाना पखांजूर की टीम प्रकरण की विवेचना हेतु राजस्थान भेजी गई थी। विवेचना में यह तथ्य प्राप्त हुए थे कि बरामद अमानक खाद नावा सिटी राजस्थान से परिवहन कर छत्तीसगढ़ लाया गया था। विवेचना के दौरान नमक को रंगकर उसे खाद की बोरी में भरकर खाद के रूप में विक्रय करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ हुआ। इस गिरोह में श्री जैन केम फूड नावा सिटी के मालिक विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन और उपकार जैन निवासी नावा सिटी जिला डीडवाना राजस्थान अधिक मुनाफे के लिए अपनी फैक्ट्री में नमक को रंगीन बनाकर नकली पोटाश खाद के रूप में तैयार किया जाता था। शिवकृष्ण गुर्जर निवासी और ओमप्रकाश भदाना निवासी जयपुर राजस्थान, श्री जैन केम फूड फैक्ट्री में इंडियन पोटास लिमिटेड हाईटैक बायोटैकनोलाजी लिखा हुआ (प्रिंटेड) बारदाना (बोरा) पहुँचाते थे जिसमें इस नकली पोटाश खाद की पैकेजिंग की जाती थी। शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना इस नकली खाद की मार्केटिंग करते थे और अपनी पार्टनरशिप फर्म ओपीएस किसान एग्रोकेयर प्रा०लि० के बिल के द्वारा विक्रय कर ट्रांसपोर्टर दौलत सिंह निवासी नावा सिटी राजस्थान की ट्रक में लोड करवाकर विभिन्न राज्यो के विक्रेताओं को भेजते थे। पखांजूर थाना की पुलिस टीम ने नावा सिटी राजस्थान से अपराध में शमिल चार आरोपियों विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन, उपकार जैन और दौलत सिंह को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड में पखांजूर लाकर न्यायिक रिमाण्ड हेतु कोर्ट में पेश किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना फरार है।
राजस्थान जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक रामबन्द्र साहू, प्र.आर. लिहेन्द्र देवांगन, आरक्षक जोसेफ बड़ा, हेमंद द्विवेदी, ओमनारायण सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पखांजुर/कांकेर से CNI NEWS शंकर सरकार की रिपोर्ट :-मो-6268535584*