भुपेश सरकार ने केंद्रीय योजनाओं को जनता तक पहुचने से रोक कर रखा है-अजय जामवाल
भुपेश सरकार ने केंद्रीय योजनाओं को जनता तक पहुचने से रोक कर रखा है-अजय जामवाल
मिल कर काम करेंगे कही कोई नाराजगी नही है- संजीव शाह
मानपुर
भारतीय जनता पार्टी मोहला मानपुर 78 विधानसभा के द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मानपुर पहुँचे क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल,संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी,भाजपा जिलाध्यक्ष एवं प्रत्याशी संजीव शाह का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया,कार्यक्रम के पूर्व भारत माता,पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई,जिसमे अतिथियों ने सर्व प्रथम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का शॉल भेंट कर सम्मान किया ततपश्चात पचास लोग अतिथियों के समक्ष भाजपा की रीति नीति से प्रभावित हो कर भाजपा में शामिल हुवे,
भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव शाह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुवे कहा कि कही कोई नाराजगी नही है,हम सब मिल कर काम करेंगे,हम सब पार्टी के योद्धा है,हमे मिल चुनाव रूपी युद्ध लड़ना है,और जितना है,हम सब मिल कर गांव गांव जाएंगे और पार्टी का प्रचार प्रसार करते हुवे,भुपेश बघेल सरकार और स्थानीय विधायक की नाकामी और भृस्टाचार को बताएंगे,और मोहला मानपुर विधानसभा 15 सालों से सूखा है,उसमें कमल खिलाएंगे।
नव प्रवेशी कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुवे संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने पार्टी के रीति नीति को बताते हुवे 15 सालो की भाजपा सरकार के सुशासन और भुपेश बघेल के 5 साल के कुशासन के बारे में बताया,उन्होंने बुथ बुथ में बैठक कर लोगो से सम्पर्क करने व मिल जुल कर कार्य करने को कहा।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुवे केंद्र सरकार काम को गिनाया एवं योजनाओं की जानकारी दी,उन्होंने कहा 2014 के बाद भाजपा की केंद्र की सरकार ने अनेक जन कल्याणकारी लाई है,जिसका सीधा असर आम जनता,गरीब,किसान,मजदूरो को हुवा है,उन्होंने जन धन खाता,आयुष्मान भारत,मुद्रा लोन,प्रधानमंत्री आवास जैसे अनेक योजनाओं को गिनाया,उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार ने केंद्रीय योजनाओं को रोक कर रखा है
16 लाख आवास वापस हो गए,उन्होंने कहा हमारी सरकार बनने के बाद हम सभी का आवास बनाएंगे।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी लल्लन मिश्रा,जिला महामंत्री दिलीप वर्मा,श्रीमती नम्रता सिंह,जिला उपाध्यक्ष खोरबाहरा राम यादव,रमेश हिडामे,भोजेश शाह मंडावी,सुश्री कंचनमाला भुआर्य, एलेन्द्र त्रिपाठी,शिव प्रकाश शर्मा,जिला पंचायत सदस्य नरसिंह भंडारी,राधिका अंधारे,संगीता मिश्रा,धरमु भुआर्य,राजू टांडिया,योगेंद्र सिंगने,मदन साहू,लखन कलामे एवं समस्त जिला,मंडल पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट