भूपेश बघेल सभी समाज का करते हैं सम्मान, अरुण साव पर साहु समाज को राजनीतिक उपकरण बनाने का आरोप



मोहम्मद अजहर हनफी ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार–भाटापारा
भाटापारा:- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्पष्ट और स्वच्छ छवि वाला राजनेता बताते हुए कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव पर आरोप लगाया है कि वे अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा बचाने के लिए साहु समाज को राजनीतिक मोर्चे पर आगे कर रहे हैं।
इंद्र साव के अनुसार, बघेल ने बिलासपुर के लिंगियाडीह में दिए अपने भाषण में किसी भी समाज के प्रति अमर्यादित या असंसदीय टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि बघेल ने केवल एक जंगल की कहानी के माध्यम से एक सारगर्भित बात कही थी, जिसका पूरा वीडियो सार्वजनिक है। उन्होंने किसी जाति, धर्म या समुदाय का नाम तक नहीं लिया।
विधायक साव ने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम अरुण साव अपने विभाग और क्षेत्र में उभर रहे विरोध को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं, और इसलिए वे साहु समाज को राजनीति में घसीटकर अपनी “डूबती नैया को पार लगाना” चाहते हैं। उन्होंने अरुण साव से आग्रह किया कि वे अपनी पार्टी की राजनीति करें और समाज को बदनाम करने वाली कोशिशों से बचें।
साहु समाज के कांग्रेस विधायकों ने भी भेजा पत्र
इस बीच, साहु समाज के कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश साहु समाज अध्यक्ष को एक पत्र लिखकर इस पूरे मामले को विशुद्ध रूप से राजनीतिक बताया है। उन्होंने अनुरोध किया है कि समाज इस विवाद से दूरी बनाए रखे, क्योंकि विपक्षी नेताओं पर टीका-टिप्पणी राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि समाज के लोग विभिन्न पार्टियों से जुड़े हैं और सभी का समान सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने अध्यक्ष से सभी जिला अध्यक्षों को भेजे गए पत्र को वापस लेने का भी अनुरोध किया, ताकि समाज का झुकाव किसी एक विशेष पार्टी की ओर न हो।
इस प्रकार, यह मामला अब एक राजनीतिक विवाद के साथ-साथ साहु समाज के भीतर भी चर्चा का विषय बन गया है। जहां कांग्रेस के नेता अरुण साव पर समाज का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं, वहीं समाज के भीतर भी इस राजनीतिक खींचतान को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।
