खैरागढ़ 27 लाख की लागत से कृषि उपज मंडी प्रांगण में बनने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का हुआ भूमिपूजन

0

खैरागढ़ 27 लाख की लागत से कृषि उपज मंडी प्रांगण में बनने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का हुआ भूमिपूजन

छत्तीसगढ़ शासन मंडी निधि से मिली थी स्वीकृति

मंडी अध्यक्ष व सभी सदस्यों के प्रयास व अनुशंसा से स्वीकृति मिली

सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन

खैरागढ़. कृषि उपज मंडी समिति अमलीपारा खैरागढ़ में 27 लाख की लागत से मंडी प्रांगण में बनने वाले सर्वसुविधायुक्त व्यवसायिक परिसर (शॉपिंग कॉम्प्लेक्स) निर्माण कार्य का भूमिपूजन मंगलवार 29 अगस्त को कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष श्रीमती दशमत उत्तम जंघेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. भूमिपूजन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खैरागढ़ नपा अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, नपा उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखम चंद छाजेड़, पूर्व नपा अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी गिरधारी पाल, प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री उत्तम चन्द जंघेल, विधायक प्रतिनिधि दिलीप शर्मा, नपा सभापति सुमन दयाराम पटेल, नपा सभापति सुमीत टांडीया, ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष मोहन वर्मा, एल्डरमैन किरण झा, दयाराम पटेल, दयालु वर्मा, विद्या टांडीया, कांग्रेस नेता यतेंद्रजीत सिंह, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन तिवारी, युवा नेता समीर कुरैशी, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमीत जैन, गिरधारी वर्मा, दुर्गेश साहू, सोहैल अशरफ रानू व रूपेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी व मंडी सचिव पवन मेश्राम सहित कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात लगभग 27 लाख की लागत से निर्मित होने वाले व्यवसायिक परिसर (शॉपिंग कॉम्प्लेक्स) का भूमिपूजन किया गया. गौरतलब है

कि कृषि उपज मंडी समिति खैरागढ़ अध्यक्ष श्रीमती दशमत उत्तम जंघेल इस निर्माण कार्य के लिये शासन से राशि स्वीकृत करवाने लगातार प्रयास कर रही थी और अंततः उनके अथक प्रयास व सभी सदस्यों के सहयोग एवं अनुशंसा से ये अभूतपूर्व स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन की मंडी निधि से मिली है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, तत्कालीन कृषि मंत्री रविंद चौबे, वर्तमान कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ खनिज एवं विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन व जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव अध्यक्ष नवाज़ खान के विशेष सहयोग से कृषि ऊपज मंडी कार्यालय खैरागढ़ में लगभग 27 लाख की लागत से बनने वाले सर्वसुविधायुक्त व्यवसायिक परिसर में 5 दुकानों का निर्माण कार्य अब भूमिपूजन समारोह विधिवत रूप से संपन्न होने के पश्चात अतिशीघ्र कराया जायेगा.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार सर्व वर्ग के उत्थान के लिये बेहतर काम कर रही- दशमत

खैरागढ़ कृषि ऊपज मंडी समिति अध्यक्ष श्रीमती दशमत उत्तम जंघेल ने कहा कि पूरे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना हमारी कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता है और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी कांग्रेस सरकार सर्व वर्ग के उत्थान के लिये लगातार बेहतर काम कर विकास के आयाम स्थापित कर रही है. दशमत ने कहा कि हमारी पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर खैरागढ़ सहित पूरे प्रदेश में आम जनता के हित में काम कर रही है और खैरागढ़ में भी कृषि ऊपज मंडी क्षेत्र सहित पूरे केसीजी जिले में सभी वर्ग और सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास कार्य सतत रूप से जारी है और आम जनता के हित में काम करना हमारी पहली प्राथमिकता भी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार किसान, मजदूर, युवा वर्ग, महिला शक्ति, बुजुर्ग, छात्र, व्यापारी सहित हर वर्ग के हित में बेहतर योजनाएं लागू की है. गौरतलब है कि इस व्यवसायिक परिसर के अब अतिशीघ्र निर्माण के बाद कृषि उपज मंडी कार्यालय की आमदनी में भी वृद्धि होगी और इससे जरूरतमंद बेरोजगारो को दुकान मिलने के बाद उन्हें रोजगार करने के सुनहरे अवसर भी मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *