कबीरधाम के युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा भोरमदेव विद्यापीठ संस्थान

0

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल पर 200 युवाओं को मिल रही निःशुल्क पीएससी एवं व्यापम कोचिंग

कवर्धा, 29 जून 2025। कबीरधाम जिले के युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब आसान और सुलभ हो गई है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की दूरदर्शिता और प्रतिबद्धता से शुरू हुआ भोरमदेव विद्यापीठ संस्थान युवाओं के सपनों को पंख दे रहा है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव के मंशानुरूप सीएसआर मद और दिल्ली की प्रतिष्ठित आईएएस एकेडमी के सहयोग से संचालित इस संस्थान में 200 प्रतिभाशाली युवाओं (100 पीएससी एवं 100 व्यापम अभ्यर्थी) को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है।

जहां पहले पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए युवाओं को रायपुर, बिलासपुर या दिल्ली का रुख करना पड़ता था, वहीं अब उन्हें अपने ही जिले में अत्याधुनिक सुविधाओं और विशेषज्ञ शिक्षकों की मार्गदर्शन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed