बिटकुली में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा द्वारा स्वीकृत ₹8,0 लाख के बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया

सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटकुली में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा द्वारा स्वीकृत ₹8,0 लाख के बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन जनपद अध्यक्ष पाल के मुख्य अतिथि एवं सुहेला भाजपा मंडल के अध्यक्ष हेमंत बघमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर सरपंच दिनेश चवरे भाजयुमो अध्यक्ष करण वर्मा,जनपद सदस्य ख़ोमलाल लाल साहू, जीवन साहू, डोमार मारकंडे,सुरेंद्र वर्मा, धन्ना निषाद,धनीराम, रजक उप सरपंच कुमार वर्मा, पंच ज्ञानेश्वर वर्मा, दिलेश्वरी वर्मा, रीना साहू, सक्रिय महिला कार्यकर्ता अनीता तुरकान, सचिव हीरालाल साहू, चेतेश्वर साहू पंचायत चपरासी, गोविंद साहू ग्रामीण जन उपस्थित रहे
जिसकी जानकारी के नरेंद्र कुमार साहू द्वारा दिया गया