भाटापारा में 75 लाख के नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न





मोहम्मद अजहर हनफी जिला ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार-भाटापारा
भाटापारा:– भाटापारा के हथनीपारा वार्ड कैलाश धाम मार्ग में 75 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधानसभा के पूर्व विधायक माननीय श्री शिव रतन शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में स्थानीय जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई। इस अवसर पर *जिला महामंत्री* राकेश तिवारी जी, *जिलाध्यक्ष भाजयुमो* सुनील यदु जी, *सभापति* बाल गोविन्द पटेल जी, मनीष मिश्रा जी, सतीश तलरेजा जी, *पार्षद प्रतिनिधि* देवेंद्र साहू जी और दसरथ साहू जी सहित कई प्रमुख भाजपा नेता जैसे नंदकिशोर अग्रवाल जी, सजीवन साहू जी, वाय पी सोनी जी, रज्जु साहू जी और लालू मानिकपुरी जी उपस्थित रहे।
इस भूमिपूजन के साथ ही भाटापारा नगर में विकास की गति को और तेज करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। नगर को स्वच्छ और नागरिक सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। स्थानीय जनता ने इस पहल की सराहना की और इसे नगर के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।