8 मार्च महाशिवरात्रि पर्व बरसेगी भोलेनाथ की कृपा

8 मार्च महाशिवरात्रि पर्व बरसेगी भोलेनाथ की कृपा
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
महाशिवरात्रि ऐसा पर्व है,जिसका शिवभक्तों को बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है ।इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 08 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा ।
राजधानी रायपुर में सभी शिव मंदिर में तैयारी कर ली गई है ।
भगवान शिव की पूजा सृष्टि के संहारक के रूप में कि जाती है ।
मान्यता है कि भगवान शिव और देवी पार्वती का इस तिथि पर विवाह हुआ था।
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव -पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने से साधक के सभी कष्ट होते हैं और जीवन में सुखसमृद्धि का आशीर्वाद मिलता है ।
पूजा का समय ।
रात्रि प्रथम प्रहर:शाम ०६ बजकर २५मिनट से रात ९ बजकर २८मिनट तक.
रात्रि द्वितीय प्रहर: रात ९बजकर २८मिनट से ९ मार्च को रात १२ बजकर ३१मिनट तक.
रात्रि तृतीय प्रहर: रात १२ बजकर ३१मिनट से प्रात: ३ बजकर ३४मिनट तक ।
हर हर महादेव
