छत्तीसगढ़ महतारी कप का फाईनल मैच भिलाई ने मारी बाजी
छत्तीसगढ़ महतारी कप का फाईनल मैच भिलाई ने मारी बाजी
तिल्दा नेवरा बद्री नरायाण बगड़िया नेवरा के रावण भाठा के नाम से प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड में 25 फरवरी को फाईनल मैच खेला गया जिसमें भिलाई और तिल्दा के टीम आमने-सामने थी दोनों टिम के कप्तान ने टॉस कराया जो की भिलाई की टिम ने टॉस जीता और बैटिंग करने का निर्णय लिया निर्धारित 10 ओवर में भिलाई ने 88 रन बनाये और तिल्दा की टिम ने मात्र 83 रन में ही ऑल आउट हो गये फाईनल मैच मैं दोनो टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिला जिसमें प्रथम ईनाम भिलाई की टिम को ₹200000 तथा द्वितीय ईनाम तिल्दा की टिम को एक लाख रुपए दिया गया व तृतिय ईनाम के टिम को आईफोन मिला इसके साथ-साथ 5 फीट का ट्राफी भिलाई को दिया गया है । लगातार 6 दिन से चलने वाली मैच में तिल्दा और भिलाई ने फाईनल में जगह बनाया और फाईनल मैच देखने के लिए आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहब और बलौदा बाजार विधायक व केब्रिनेट मंत्री टंक राम वर्मा भी उपस्थित थे । खिलाड़ियों का वहां हौसला अफजाई करने के लिए प्रबल ईनाम रखा गया था सिक्स चौक्का हैट्रिक बॉल , हैट्रिक विकेट , चौक्का , छक्का बाल में ईनाम रखा गया था।
सी एन आई न्यूज से अजय नेताम की रिपोर्ट