यादव समाज के युवा प्रकोष्ठ का गठन, भीखम यदु बने भाटापारा तहसील अध्यक्ष

0

मोहम्मद इक़बाल हनफी, भाटापारा रिपोर्टर

भाटापारा, 6 अगस्त:- सर्व यादव समाज के युवाओं को संगठित करने की दिशा में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के यादव युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। साहड़ा देव स्थल पर आयोजित बैठक में भीखम यदु को भाटापारा तहसील अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।  

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में हमारे समाज की आबादी 35 लाख से अधिक है जिसमें अधिकांश युवा हैं। इन युवाओं को संगठित करके हम समाज को नई दिशा दे सकते हैं।” 

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु के निर्देशन में जिला स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई, जिसमें रवि यादव व रोशन यदु को जिला उपाध्यक्ष, भीम यादव को महासचिव तथा मोहन यादव को कोषाध्यक्ष बनाया गया।  

एडवोकेट सुरेश यदु ने साहड़ा देव स्थल पर प्रस्तावित कांप्लेक्स निर्माण के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा व पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा से हुई चर्चा की जानकारी दी।  

महिला प्रकोष्ठ की संरक्षक एम यादव ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि “महिलाएं और युवा मिलकर समाज को नई ऊर्जा देंगे।”  

कार्यक्रम का शुभारंभ राधाकृष्ण के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर गिरधारी यादव, लखन यादव, दिनेश यादव सहित सैकड़ों युवा व महिला सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed