भाटापारा का मेधावी छात्र लिव्यांश देवांगन प्रदेश में दूसरे स्थान पर, विधायक इन्द्र साव ने किया सम्मानित
मोहम्मद अजहर हनफी ब्यूरो प्रमुख जिला बलौदा बाजार भाटपारा
भाटापारा:- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सिमगा के कक्षा 10वीं के छात्र लिव्यांश देवांगन ने इस वर्ष 99% अंक हासिल कर छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने उनके घर जाकर बुके, मिठाई और कलम भेंट कर सम्मानित किया तथा आगे की पढ़ाई में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
विधायक इन्द्र साव ने कहा, *”लिव्यांश की सफलता न केवल उनके माता-पिता और शिक्षकों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के लिए भी गौरव की बात है। स्वामी आत्मानंद स्कूल कांग्रेस सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जो गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान कर रही है। लिव्यांश की उपलब्धि इस योजना की सफलता को साबित करती है।”*
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया, पूर्व पार्षद दशरथ चंद्राकर, सत्यजीत शेंडे, जीत नारायण साव, अमरनाथ साहू सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
लिव्यांश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल के मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल की शिक्षा प्रणाली ने उन्हें अकादमिक रूप से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस उपलब्धि के साथ ही स्वामी आत्मानंद स्कूल एक बार फिर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी गुणवत्ता साबित करने में सफल रहा है। विधायक इन्द्र साव ने कहा कि सरकार ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगी।