भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया 2.100 किलोग्राम गांजा और दो मोटरसाइकिलें जब्त

मोहम्मद अजहर हनफी ब्यूरो चीफ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा
भाटापारा, 01 सितंबर 2025: थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में की गई।
आरोपियों को ग्राम खोखली के जयस्तंभ चौक के पास ग्राहकों की तलाश करते हुए पकड़ा गया। पुलिस को मुखबिर सूचना के आधार में आरोपियों से 2.100 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसका बाजार मूल्य लगभग 32,000 रुपये है। साथ ही, आरोपियों की दो मोटरसाइकिलें (CG22 P1590 और CG22 Y4578) भी जब्त की गई हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हरिशंकर वर्मा (42 वर्ष, निवासी ग्राम मोपका) और लुकेश साहू (27 वर्ष, निवासी ग्राम गोरदी) हैं। इनके खिलाफ थाना भाटापारा ग्रामीण में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20B के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध शराब बनाने वालों, जुआ सट्टा और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले elements के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इस मामले की विवेचना अभी चल रही है।