विकास यात्रा में नया अध्याय: भाटापारा-लिमतरा मार्ग होगा राष्ट्रीय राजमार्ग
मोहम्मद अजहर हनफी, जिला प्रमुख बलौदाबाज़ार – भाटापारा
भाटापारा (Central News India) – क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए एक बड़ी पहल में, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बलोदा बाजार-भाटापारा-लिमतरा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की मांग को स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह निर्णय क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।
विधायक इंद्र साव ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर इस मांग को रखा था और मंत्री महोदय ने इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इससे पहले ही, बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल किया जा चुका है।
उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा
इस नए राष्ट्रीय राजमार्ग से क्षेत्र के औद्योगिक विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा। भाटापारा में सीमेंट निर्माण और स्पंज आयरन सहित कई उद्योग स्थापित हैं। इन उद्योगों से उत्पादित सामानों के परिवहन के लिए एक बेहतर सड़क नेटवर्क की आवश्यकता थी।
सुगम यातायात
इस नए मार्ग से न केवल माल ढुलाई सुगम होगी बल्कि आम जनता को भी आसानी से अन्य शहरों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा और लोगों का जीवन स्तर भी सुधरेगा।
केंद्रीय मंत्री का आश्वासन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह परियोजना क्षेत्र के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।
विधायक इंद्र साव ने जताया आभार
विधायक इंद्र साव ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों का जीवन बदल जाएगा।