बेमेतरा एसपी अचानक आधी रात थाना नवागढ एवं चौकी मारो, संबलपुर पहुचे

जवानों को डियुटी पर पाये मुस्तैद ,नगद ईनाम दिये
रंजीत बंजारे CNI NEWS बेमेतरा पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू अचानक आधी रात थाना नवागढ एवं चौकी मारो, संबलपुर पहुचे। इस दौरान उन्होने थाना/चौकी में अधिकारी/कर्मचारियों को डियुटी पर मुस्तैद पाया। जिन्हे पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने उनके उत्साहवर्धन हेतु नगद ईनाम पुरस्कृत किया है।


इस दौरान उन्होने डियुटी पर तैनात पुलिस अधिकारी/जवानों हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित डयूटी करने के संबंध में हिदायत तथा सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण आवश्यक निर्देश दिये।साथ ही जहां उन्होने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग करने व लगातार रात में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
रात्रि में किसी प्रकार की घटना घटित होने पर तत्काल रिस्पांस देने, चोरी जैसी कोई घटना न हो इसलिए सर्तकता से सचेत होकर गस्त करने, किसी भी ढाबा होटलो में अवैध शराब की बिक्री एवं पीलाने की सुविधा नही होना चाहिए, इसलिए लगातार रात्रि में ढाबा/होटलो में चेकिंग कार्यवाही करने तथा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान थाना नवागढ प्रभारी उप निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी, सहायक उप निरीक्षक मोहन साहू, चौकी संबलपुर से प्रधान आरक्षक राजेश राजपूत, आरक्षक मनोज यादव, चौकी मारो चेतन वैष्णव, थाना नवागढ आरक्षक सतीश वर्मा, मेलाराम यादव एवं अन्य उपस्थित रहे।