खनिज और राजस्व विभाग का काम करने बेलगहना पुलिस सबसे आगे

0

खनिज और राजस्व विभाग का काम करने बेलगहना पुलिस सबसे आगे

सुरेंद्र मिश्रा जिला ब्यूरो बिलासपुर
बिलासपुर …… सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना तहसील क्षेत्र मे इन दिनों अवैध रेत का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, जिसमें सीधे तौर पर उगाही कर संरक्षण देने का काम प्रशासनिक अधिकारी कर रहे हैं ऐसा आरोप रतखंडी के ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है सूचना पाकर पुलिस वाहन आती है और वाहनों को चौकी ले जाने के नाम पर बीच रास्ते वसूली कर छोड़ देती है ज्ञात हो की शनिवार की दोपहर 3ट्रेक्टर ट्राली रेत अवैध परिवहन करते बेलगहना पुलिस द्वारा पकड़ा गया जिसे चौकी ले जाने के नाम पर आगे लाया तो गया फिर बीच रास्ते लेनदेन कर छोड़ दिया गया।
बताया जा रहा है की पुलिस वाहन चालक को आगे कर वसूली को अंजाम दिया जा रहा है जिसमें पुलिस पेट्रोलिंग वाहन चालक द्वारा रेत परिवहन करने वाली गाड़ियों की फोटो खींच ली जाती है और ड्राइवर से ट्रेक्टर मालिक का मोबाईल नंबर लेकर बेलगहना चौकी आकर मिलने कहा जाता है और शाम को वही ट्रेक्टर पुनः रेत परिवहन करते नजर आती है जबकि हाइवा जैसे भारी वाहनों मे हो रहे अवैध रेत परिवहन को लेकर राजस्व और पुलिस प्रशासन दोनों मौन साध लेती है।
ग्राम छतौना निवासी ने नाम न लिखे जाने की शर्त पर बताया की अवैध रेत खनन मे जहां वसूली की गुंजाइश होती है वहाँ पुलिस विभाग तत्काल पहुंचती है जबकि गुंजाइश न होने की स्थिति मे इन्हीं के द्वारा खनिज विभाग अथवा राजस्व विभाग को कॉल करने कहा जाता है।
क्या कहते हैं तहसीलदार बेलगहना…इस संबंध मे खबरों के माध्यम से साथ ही ग्रामीणों के द्वारा मौखिक जानकारी मिली है राजस्व मामलों मे बिना निर्देश बेलगहना पुलिस की दखल बर्दास्त नहीं की जाएगी।पुलिस अवैध रेत के मामलों को संबंधित विभाग को सुपुर्दगी की कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *