छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन जांजगीर चांपा में बसना तहसील पदाधिकारी सम्मिलित हुए

0

कुंजराम यादव बसना रिपोर्टर

प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान जगनिक यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाजिक साथियों आप और हम साथ चलते चलते पंजीयन के 26 पड़ाव पर पहुंच गए है।इन 26 वर्षों में छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज ने विभिन्न प्रकार के कठिनाईयों को सफलता पूर्वक पार कर छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के समाजिक एकता के बनाये रखने में सफलत हासिल किये है। विगत 26 वर्षों में छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज में संगठन के जिला/तहसील/ब्लाक/महानगर/परिक्षेत्र/नगर/इकाई के पदाधिकारियों सदस्यों ने हमारे पंजीयन क्रमांक 5066 को मजबूत और संगठित करने के लिए अपना अमूल्य योगदान प्रदान किये है जिसके फलस्वरूप पुरे छत्तीसगढ़ में सिर्फ यादव समाज में ही नहीं बल्कि सर्व समाज में अपना अमिट छाप छोड़ने में सफल हुए है। यह हमारे संगठन के लिए गर्व की बात है। अपने संगठन के समाजिक एकता के कारण छत्तीसगढ़ के हृदय स्थल रायपुर में स्थित केंद्रीय कार्यालय में 16 कमरे का सर्व सुविधायुक्त छात्रावास प्रारंभ करने में सफल हुए है। इस छात्रावास में हमारे समाज के 12 छात्रा और 7 छात्र नि: शुल्क विद्या अध्ययन कर रहे है। यह पावन पुनीत कार्य छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। समाज का मुल उद्देश्य एकता, शिक्षा, विकास के नारे के अनुकूल हमारा संगठन अपना समाजिक कार्य संचालित कर रहे है। 27 मार्च 2022 को महासमुंद बिरकोनी के चंडी मंदिर में छत्तीसगढ़ शासन के तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा किये गये घोषणा मधुबन धाम, मगरलोड, धमतरी, खल्लारी, सिरपुर, महासमुंद, चाम्पा जांजगीर, शिवरीनारायण, में 25 – 25 लाख से शापिंग काम्प्लेक्स, छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का सामुदायिक भवन निर्माण एवं बलौदा बाजार में छात्रावास का निर्माण संगठन के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई।
इस वर्ष छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के समाजिक संविधान का संशोधन प्रस्तावित है। पूर्व संविधान हमारे समाज के पूर्वजों ने बनाया था अब यह काम हमारे समाज के युवा पीढ़ी को करना है। इसलिए हम सभी जिला अध्यक्ष, महानगर ईकाई अध्यक्ष, तहसील, ब्लाक, परिक्षेत्र अध्यक्ष गण सभी मिलकर नया संविधान संशोधन कर समाज के एक रीति एक नीति का पालन समाज के नियम, कानून, कायदे बनाकर प्रदेश समिति को दिसंबर तक प्रेषित करें। जिसमें समाज के समाजिक एकता, शैक्षणिक विकास एवं राजनैतिक उद्देश्य की प्राप्ति का समावेश होगा। नियम बनाने के लिए समाज के रीति रिवाज या संस्कार को बनाये रखने का विशेष रूप से ध्यान रखेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव ने बसना तहसील महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सुमन यादव को शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया। मुख्य रूप बसना तहसील संरक्षक रंजीत यादव, बसना तहसील सचिव कुंजराम यादव, संगठन मंत्री गजानंद यादव,महिला प्रकोष्ठ संगठन मंत्री श्रीमती पुजा यादव, बसना तहसील मिडीया प्रभारी शिव यादव, उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed